गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : देश मे दलितों का सम्मान मोदी के नेतृत्व मे: विजय लक्ष्मी गौतम

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील मुख्यालय पर भाजपा ने अनुसूचित वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया। भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद पूर्व डीजीपी बृजलाल और उत्तर प्रदेश की मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा दलितों का सम्मान मोदीजी के नेतृत्व मे हूवा काग्रेंस के दलितों का उपयोग कर वोट बैंक समझा। इस मौके पर भाजपा के प्रत्याशी जगदम्बिका पाल जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने इंडि गठबंधन बंधन मैं शामिल सपा और कांग्रेस को आड़े हाथो लिया बाद में हुए प्रदेश की मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों अनुचित और ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए जो सराहनीय कार्य किये है।

आज तक की किसी भी सरकार ने वह नहीं किया उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई और सरकार बनने के बाद अनुसूचित वर्ग पिछड़ों गरीबों और अल्पसंख्यकों के लिए सरकार के पास और बहुत सी योजनाएं हैं जिससे उनका कल्याण होगा और वह मुख्य धारा में शामिल हो जाएंग सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व डीजीपी राज्यसभा सांसद बृजलाल ने अखिलेश यादव और सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार गुंडे और माफियाओं की सरकार रही है सपा की सरकार में ऐसे ऐसे निर्णय लिए गए जो देश के लिए घातक हैं उन्होंने कहा कि बनारस गोरखपुर सहित कई शहरों में हुए आतंकवादी ब्लास्ट में जो लोग शामिल थे उन पर से मुकदमे वापस लेने का निर्णय सपा सरकार ने किया था जिस पर कोर्ट सरकार को आड़े हाथों लिया था उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहा है कि वह लोगों के पीछे पड़ी है बीजेपी पीछे पड़ी है तो आतंकवादियों के अगर भाजपा के शासनकाल में बुलडोजर का इस्तेमाल हो रहा है तो गुंडों और माफियाओं पर हो रहा है

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और इंडि गठबंधन का कहना है कि यह संविधान बचाने का चुनाव है उन्होंने कहा कि संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ने पहुंचाया है भाजपा संविधान के अनुसार चल रही है और काम कर रही है सांसद प्रत्याशी जगदिम्बिका पाल ने कहा जिले का समुचित विकास कर आप के बीच आया हू आगे भी विकास ही प्राथमिकता होगा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा यह चुनाव देश के विकास के लिये चुनाव है विपक्षी दल गठबंधन कर अपना विकास करना चाहते है मौके पर हरिचरण कुशवाहा समीर त्रिपाठी रामकुमार कुमार न राजेंद्र प्रसाद पांडे उदयपाल वर्मा जीपी तिवारी सच्चिदानंद पांडे मुक्ति नाथ राजभर ने भी सभा को संबोधित किया मौके पर अमरेंद्र त्रिपाठी विनय पाठक अवधेश चौधरी रमेश द्विवेदी श्याम सुंदर नश अशोक अग्रहरि विरेंद्र राव बृजेश राव चंद्र प्रकाश गौतम अजय शिव प्रकाश विकास गौतम मनोज गौतम धर्मेंद्र गौतम अजय गौतम रामकुमार गौतम प्रदीप गौतम कन्हैया गौतम राम प्रकाश गौतम सुभाष पासवान मायाराम गौतम दीपचंद गौतम सरबजीत पासवान गौतम सागर भारती राम नारायण सिद्धार्थ गौतम रामदेव अयोध्या आज मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button