गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशमहाराजगंज

महाराजगंज : 25000 का इनामी ड्रग्स माफिया गोविंद पुलिस के गिरफ्त से दूर

60 घण्टे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर ड्रग्स माफिया गोविंद

दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवा/महाराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुई कला में बीते 3 अगस्त को सयुंक्त टीम की छापेमारी में 104 बोरी नशीली/प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हाथ लगी। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 686 करोड़ आंकी गयी वही मौके से मुख्य सरगना के बड़े भाई रमेश गुप्ता को टीम ने दबोच लिया जबकि मौके का फायदा उठाकर मुख्य सरगना गोविंद गुप्ता अधिकारियो को चकमा दे भाग निकला।

वही ऐसी चर्चा है कि बुधवार की दोपहर तक ड्रग्स माफिया का मोबाइल एक्टिव था उसके बाद उसका मोबाइल स्विचऑफ हो गया। बड़ी बरामदगी को देखते हुए डीएम महराजगंज डॉ उज्ज्वल कुमार ,एसपी प्रदीप गुप्ता व एसएसबी कमांडेन्ट मनोज कुमार ने सयुंक्त प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि भारत नेपाल की सीमा पर इतनी बड़ी नशीली दवाओं की खेप से सभी एजेंसिया चौकन्नी है। वही एसपी श्री गुप्ता ने मुख्य सरगना गोविंद पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए उसके जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी। बावजूद 60 घण्टे बीत जाने के बाद ड्रग्स माफिया गोविन्द अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Related Articles

Back to top button