गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : किसकी होती है ताजपोसी और कौन बैठता है विपक्ष में मतदाता ने सुना दिया अपना फैसला

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर

5 जून देश के मतदाताओं ने अपना फैसला अपना जनादेश सुना दिया है अब देखना है की जोड़ तोड़ की राजनीति मे होता क्या है ऊंट किस करवट बैठता है इसका फैसला भी बैठक के बाद होना निश्चित है जबकि खबर है प्रधानमंत्री मोदी शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ कई पार्टियों कई नेता अपने-अपने फिराक में है कौन सा गठबंधन किसको ताजपोसी करता है देशवासियों की निगाह की बैठक पर लगी है शाम को बैठक के बाद क्या नाम निकाल कर आता है अपने अपने चैनल के अनुसार बता रहे विद्वानों का कहना है कि

मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गठबंधन के नेता भी तमाम गठ जोड़ में लगे दिखाई दे रहे हैं कुछ चैनलों अपने तरफ से प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से लेकर स्पीकर और तमाम पदों की घोषणा अपने हिसाब से कर दी है जिससे मतदाता व जनता उपापोह की स्थिति में दिखाई दे रही है जहां कुछ लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं उनका मानना है कि श्री गांधी के प्रधानमंत्री बनते ही हर परिवार मैं खटाखट 8500 आना शुरू होगा वही दूसरी तरफ जो माननीय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं उनका मत है कि देश का विकास होना भी आवश्यक है समाचार लिखे जाने तक इसी प्रकार की उपापोह की स्थिति में लोग टीवी और मोबाइल के सहारे अपने-अपने मंतव्य को पूरा होना देखना चाहते हैं जबकि जो सबसे बड़ी पार्टी होती है या जिसके पास सबसे ज्यादा जनादेश मिलता है उसे है निमंत्रण दिया जाता है

Related Articles

Back to top button