सिद्धार्थनगर : अमरेश मिश्र बने जिला महासचिव, मिल रही बधाई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारतीय राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने संगठन में विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज के निर्देश पर अमरेश मिश्र को जनपद सिद्धार्थनगर का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। अमरेश मिश्रा जनपद सिद्धार्थनगर के मूल निवासी हैं और काफी समय से एक समाजसेवी के रूप में समाज में काम कर रहे हैं
यह नियुक्ति खलीलाबाद के एक मैरिज हाल में संगठन के समीक्षा बैठक के दौरान की गई अमरेश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस उम्मीद के साथ भारतीय राष्ट्रीय मानव अधिकार का जनपद सिद्धार्थनगर का जिला महासचिव चुना है उसमें पूर्ण रूप से मैं खरा उतारूंगा साथ ही संगठन के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा यह सारा कार्यक्रम जिला संतकबीर नगर के आशीर्वाद होटल खलीलाबाद में हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज एवं प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल बजाज के नेतृत्व में हुआ इस अवसर पर सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष माहेश्वरी पाठक, महिला अध्यक्ष विनीत चतुर्वेदी,एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सी के चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष संत कबीर नगर, जिला अध्यक्ष गोरखपुर, जिला अध्यक्ष बस्ती एवं जिला अध्यक्ष गोंडा भी उपस्थित रहे।