बाराबंकी : तलाक न देने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र का मामला है जहां पति ने पत्नी से तलाक मांग रहा था । पत्नी रहना चाहती थी पति रखना नहीं चाहता था। लेकिन पत्नी रूही तलाक देने से इंकार कर रही थी पति के साथ जीवन यापन करना चाह रही थी।लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र बेटा ग्राम पंचायत के निवासी मो० हनीफ की पुत्री थी पीड़ित रूही। मो० हनीफ मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार 12 अगस्त 2020 में बाराबंकी थाना फतेहपुर क्षेत्र बसहारा निवासी मो० अरमान पुत्र मो० मोमता से निकाह किया था। रोही का आरोप है कि ससुराल में हमारे गरीबी का मजाक उड़ा जाता था दान दहेज का ताना दिया जाता था तमाम प्रकार से प्रताड़ित किया जाता था।रूही का पति अरमान बिहार से दूसरी शादी कर अपने घर में जीवन यापन कर रहा है।
पत्नी रूही को जानकारी होने के बाद आज थाना फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी तो वही पति अरमान को जानकारी होते ही सड़क पर ही बेरहमी से रूही को पीटा मौत के घाट उतारने की साजिश थी लेकिन कुछ राहगीरों द्वारा जान बचाई गई जिसका बाराबंकी जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पति अरमान पर पत्नी रूही का बड़ा आरोप है कि दूसरी शादी रचा कर तलाक लेने की बात पर रूही को बेरहमी से पीटा बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है। लेकिन पीड़िता रूही अपने ससुराल में ही जीवन बिताना चाहती है। फतेहपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि मामले की छानबीन हो रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।