गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

भनवापुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का किया गया भौतिक सत्यापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र सीएससी सिरसिया के अधीक्षक डा. शैलेन्द्र मणि ओझा ने ग्राम भरवटिया पहुंच कर आशा बहू मंजू, सोमना, दुलारी, संगीता, रीना तथा सीमा देवी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जाने वाली सेवाओं के विषय में जानकारी ली तथा भौतिक सत्यापन किया। डा. ओझा के द्वारा आशाओं को नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत आशा बहुओ को 42 दिन तक के नवजात शिशु को कम से कम 7 बार वजन, तापमान, हाथ धोनी तथा नवजात शिशु को रैपिंग करने की विधि का प्रदर्शन करने के साथ माता एवं नवजात शिशु के खतरे के लक्षण की विषय में प्रसूता को जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान डा. ओझा के द्वारा बताया गया कि आशा बहू योग्य दंपति के घर का भ्रमण करे , जिससे शीघ्र पंजीकरण करते हुए गर्भावस्था के प्रथम त्रिमास में फोलिक एसिड टेबलेट देकर न्यूरोलॉजिकल परेशानी से बचाया जा सके । इसके बाद प्राथमिक विद्यालय रुदरौलिया में पहुंचकर बच्चों को संचारी रोग से काबू पाने के विषय में चर्चा करते हुए हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Back to top button