सिद्धार्थनगर : संयुक्त पैमाइस के बाद गिराया जायेगा अतिक्रमण- जेई मुनीब्
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के बजहा ताल के बंधे पर मछली ठीकेदार द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करा लिया गया था। सिचाई विभाग द्वारा नोटिस चस्पा करा अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। लेकिन ठीकेदार द्वारा अमल नही किया गया। विभाग ने मंगलवार को शोहरतगढ़ मजिस्ट्रेट प्रदीप यादव द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश लेकर नायब तहसीलदार गौरव कुमार के देख रेख मे पुलिस बल के साथ पहुंचकर बुलडोजर लगा अतिक्रमण गिरावा दिया गया। ठीकेदार पंचम साहनी बजहा ताल को पट्टे पर लिया है। उसकी रखवाली के लिए ताल के छोर पर पक्की जोड़ाई करा टीन सेट रखा रहा था।
बीस अगस्त को जेई सिचाई मुनीब कुमार कर्मचारियों संघ पहुचे निर्माण को रोक अतिक्रमण हटा लेने की बात कही, जिससे ठीकेदार द्वार अभद्रता की गयी थी जिसको लेकर उसी दिन कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। और निर्माण हटाने के लिए निर्धारित समय दिया गया था। न हटाने के परिवेश मे शासन द्वारा मंगलवार को बुलडोजर लगा गिरवा दिया गया। इस दौरान लेखपाल, सिचाई विभाग के कर्मचारी सहित बजहा चौकी प्रभारी राम कुमार राजभर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।