सोनभद्र : क्रय-विक्रय समितियों के चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सहकारिता विभाग के सभी क्रय-विक्रय समितियों के चुनाव को लेकर बैठक की गई
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सहकारिता विभाग के सभी क्रय-विक्रय समितियों के चुनाव को लेकर बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन निवर्तमान जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि सहकारी समितियों के चुनाव के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें चुनाव के लिए लग जाने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि हम सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को क्रय-विक्रय समितियों के चुनाव के लिए जी जान से लग कर काम करने की जरूरत है जिससे चुनाव को जीता जा सके। बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरैशी, राम प्यारे सिंह पटेल, अनिल प्रधान, वेद मणि शुक्ला, बाबूलाल यादव, ओम प्रकाश त्रिपाठी, फारूक अली जिलानी, रामलोचन, सुनील कुमार,जब्बार ताहिर, कन्हैया विश्वकर्मा, जटाशंकर आदि लोग उपस्थित थे।
saurabh tripathi