सिद्धार्थनगर : मेरी माटी, मेरा देश, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़़,सिद्धार्थनगर। प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम के द्वारा पारित आदेश एवं उत्तर प्रदेश शासन के आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश और घर-घर तिरंगा यात्रा के वृहद कार्यकम में गुरुवार को ग्रामसभा औदहीं कलां में स्थित नेहरू इण्टर कालेज और प्राथमिक विद्यालय औदहीं कला प्रथम के संयुक्त तत्वावधान में छात्र और छात्राओं के साथ ग्राम में प्रभात फेरी और तिंरगा यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यकम खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद के निर्देशन में किया गया।
जिसमें नेहरू इण्टर कालेज के प्रिंसिपल इरशाद अहमद, प्राथमिक विद्यालय औदहीं कला प्रथम के प्रधानाध्यापक जलाल अख्तर, शिक्षक संकुल शिव सागर यादव, श्रवण कुमार तिवारी, कुशल कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, दिलीप और समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। गुरुवार से 15 अगस्त तक प्रति दिन आजादी से जुड़े कार्यकम का अयोजन होगा। जिसमें सभी की सहभागिता के लिये आवेदन किया गया। तिंरगा यात्रा नेहरू इण्टर कालेज से प्रारम्भ हुई और छोटकीं औदहीं कलां तक जाकर समाप्त हुआ। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने तिंरगा लेकर देश प्रेम के गगनचुंबी नारें लगायें गये़।