सिद्धार्थनगरं : पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बिगड़े बोल, डुमरियागंज के युवाओं का पाकिस्तान पर हल्ला बोल
कर्सर...............डुमरियागंज के युवाओं ने एक सुर में पाकिस्तान के खिलाफ की कार्यवाई की मांग
दिलीप श्रीवास्तव/दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगरं। पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक मीटिंग के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को ओसामा बिन लादेन के मुद्दे पर कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन को पनाह दे रखा था, जिसके यहाँ लादेन मारा गया हो जिसके यहाँ से कई आतंकवादी संगठन संचालित हो रहे हों वो हमें आतंकवाद के बारे में उपदेश ना दे विदेश मंत्री एस जयशंकर का लादेन को लेकर दिया गया ये बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को ऐसा चुभा कि उसने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए एक बयान दे डाला जिसको लेकर भारत ही नही पाकिस्तान के कई लोगों ने भी आपत्ति जताई हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री के बारे में दिये गए बयान कि वजह से एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तो पूरे देश में भी पाकिस्तानी बिलावल भुट्टो का पुतला दहन और मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे हैँ सिर्फ सत्तापक्ष ही नही बल्कि विपक्षी कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी के साथ साथ अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी हजरत सईद नसरुद्दीन चिस्ती ने भी एक सुर में पाकिस्तानी बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए पाकिस्तान को कड़ा सन्देश देने की बात कही है। बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर डुमरियागंज के युवाओं ने भी कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है, समाजसेवी और किसान राजू चौधरी का गुस्सा मानो पाकिस्तानी बिलावल भुट्टो पर फूट पड़ा और उसके बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस देश देश का विदेशी मुद्रा भण्डार महज 8 अरब डॉलर है जबकि भारत का 560 अरब डॉलर, जिस देश में महंगाई 26ः ,हो जो देश हर दूसरे देश से कटोरा लेकर भीख मांग रहा हो, जो देश लगभग दिवालिया हो चुका है उस देश का विरासत में मिली कुर्सी की वजह से विदेश मंत्री बना एक टुच्चा सा नेता हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बयानबाजी करे हमें बिल्कुल बर्दाश्त नही है, भारतीय प्रधानमंत्री को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए खजुहा निवासी कृषक और शिक्षक अखिलेश यादव ने भी बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बिलावल भुट्टो ष्पाकिस्तानी पप्पूष् है , जिस तरह हमारे देश के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लताड़ा वो काबिले तारीफ है, पाकिस्तान एक तरफ अफगानिस्तान के तालिबान से लात घूसे पा रहा है, दूसरी तरफ तहरीके तालिबान पाकिस्तान उसकी कुटाई कर रहा है और भारतीय फ़ौज के हाथों तो वो पिछले 75 सालों से पिटते आ रहे हैँ ऐसे में अच्छे खासे इंसान का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है, ये बिलावल भुट्टो तो फिर भी बच्चा है, लेकिन इस बच्चे ने ऐसी बदमाशी कर दी है जिसकी सजा आने वाले समय में पाकिस्तानी जनता कई सालों तक भुगतेगी द्यह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने भी बिलावल भुट्टो के बयान कि निंदा करते हुए इसे एक असफल देश के अनुभव हीन मंत्री का बेतुका बयान बताया और कहा कि ये उसी जुल्फिकार अली भुट्टो के खानदान का है जिसने कहा था कि पाकिस्तान भारत से 1000 सालों तक लड़ता रहेगा राजेश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि भारत के विपक्ष ने भी बिलावल भुट्टो के बयान की कड़ी निंदा की है और सिर्फ भारत ही नही बल्कि पाकिस्तानी भी अपने नौसिखिए विदेश मंत्री के बयान की आलोचना कर रहे हैँ, फिर चाहे वो भारत में रहे पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त बासित अली हो, बुद्धिजीवी और लाहौर के फारमेन कॉलेज में रहे पूर्व प्रोफेसर परवेज या फिर पाकिस्तान की जानी मानी सुरक्षा विशेषज्ञ आइशा सिद्दीकी, इन सभी ने बिलावल भुट्टो के बयान की आलोचना की है। ऐसे में हम भारत के प्रधानमंत्री से मांग करते हैँ कि इस बयान के खिलाफ कड़ा एक्शन लें जिससे भविष्य में पाकिस्तान दोबारा ऐसी गलती ना कर सके।