गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर : वन्य जीवों का संरक्षण करना ही वन्य सप्ताह का उद्देश्य-शिवजीत सिंह

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर । मानव को वन,बाग एवं उसमें निवासरत वन्य जीव प्राणियों को संरक्षण करना हम सभी का परम् कर्तव्य है क्योंकि इसके बिना प्राणियों के जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।उक्त बातें वन्य क्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह ने 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य प्राणी सप्ताह के पूर्व अवसर पर रविवार के दिन क्षेत्र के गांधी इंटर कालेज महूआपार में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के पूर्वार्ध बतौर अध्यक्षता करते हुए कही।आगे उन्होंने कहा कि वन्य जीव हमारी सम्पदा है इन्हें बचाकर और सजोकर रखना होगा तभी प्राकृतिक विषमता एवं इसके दुष्प्रभावों से बच सकते है। कार्यक्रम का संचालन गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर लाल प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अनिरुद्ध कुमार कृष्ण संतोष कुमार, रमाशंकर घनश्याम गौड़, जैकी श्रीमती सीमा शाही सहित स्कूल का समस्त स्टाप मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button