गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

संतकबीरनगर: पुरानी पेंशन व कैशलेस चिकित्सा के लिए आर-पार का संघर्ष होगा- संजय द्विवेदी

कर्सर...............उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
नाथनगर/संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनसंवाद जनता इंटर कालेज देवकली व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज टुमपार में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रवण कुमार व महेश राम ने किया। जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन व कैशलेस चिकित्सा के लिए आर-पार का संघर्ष होगा।

चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान एरियर व पदोन्नति के प्रकरणों का समय से निस्तारण कराया जाएगा। द्विवेदी ने कहा कि संघ शिक्षकों की सुरक्षा व उनके हितों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा। शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाएं, बाकी काम संगठन पर छोड़ दीजिए। जनसंवाद कार्यक्रम में शिक्षकों के सवालों का ज़बाब देते हुए हुए कहा कि ग्रेच्युटी का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष मैं सेवानिवृत्त का विकल्प लाभदायक है। उन्होंने बताया कि बकाया एरियर के लिए शिक्षक अपना बिल निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय भेजें, हम उसे पास कराएंगे। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान के लिए बजट वित्त नियंत्रक से मांगा गया है। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान एरियर व पदोन्नति के प्रकरणों का समय से निस्तारण कराएगा। इस दौरान राजदेव तिवारी, श्रवण कुमार,दिलीप कुमार, सुरेश चंद्र राव, कुलदीप कुमार पटेल, सुधीर कुमार, धनंजय कुमार, विवेक वीर सिंह,अजय कुमार सिंह, इंदू देवी, सरिता द्विवेदी, सारिका श्रीवास्तव, संजय प्रसाद, कुसुम लता देवी, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार यादव, संजय कुमार चौधरी, कृष्णानंद, तिलक राम, जय शंकर यादव, बृज भूषण कुमार, सुनील कुमार, रामाशंकर सिंह, परमहंस यादव, कुलदीप कुमार यादव, सूर्य नारायण राय, बृजेश कुमार, रमेश चंद चौधरी, उषा यादव, प्रेमलता सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button