गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

महराजगंज : संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए मातृ-पितृ दिवस का किया गया आयोजन

 

दैनिक बुद्ध का सन्देश
महराजगंज। धानी बंगलाचौराहा जैसा कि सभी लोग जानते हैं भारत धर्म प्रधान देश है यहां की संस्कृति पूरे विश्व में विख्यात है इसी पहल को जगाने के लिए एक संस्था के संस्थापक बृजेश जायसवाल के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें विद्यालय के समस्त बच्चों व कुछ मुख्य अतिथियों के स्वागत के लिए बच्चों का संस्कार बढ़ाने के लिए उन्होंने यह कार्यक्रम रखा इस कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती पूजन और उसके बाद अभिभावक के रूप में अतिथि जो आए थे उनके पांव धोकर बच्चों के अंदर संस्कार की अभूतपूर्व ज्योत जलाने का कार्य किया गया। आपको अवगत कराते चलें कि बंगला चौराहा पर एक संस्था आर एल पब्लिक स्कूल के नाम से निरंतर 12 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर आयाम लेकर आने का प्रयास कर रही है जहां के बच्चों के द्वारा आज यह मातृ -पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया और इसमें संस्था के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे हमारी विलुप्त होती हुई संस्कृति को एक नई पहचान देने का प्रयास किया गया और संस्था के संचालक बृजेश जायसवाल ने बताया की जहां आज की पीढ़ी अपने संस्था और संस्कारों को पीछे छोड़ती चली जा रही है उसी को जगाने के लिए उन्होंने यह बेहतर कार्य और इस कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राकेश जायसवाल, राघवेंद्र जायसवाल, शिक्षक सतीश प्रजापति, रामखेलावन, विनोद यादव वह तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button