गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

सोंनभद्र: सत्यज्योति एकेडमी स्कूल के नौनिहालों ने स्वतंत्रता दिवस पर मचाई धूम

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोंनभद्र। जनपद मुख्यालय के समीप चुर्क में संचालित सत्यज्योति एकेडमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य एवं सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

झंडा रोहण के तुरंत बाद विद्यालय के छात्रों, उपस्थित शिक्षकों व आमंत्रित अतिथियों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी एवं वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धाजंली अर्पित की। इस दौरान पूरा परिसर भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो व शिक्षकों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय भावनाओ से ओत प्रोत करने वाले गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चो को यह संदेश दिया कि हम ऐसी शिक्षा ग्रहण करें जिससे हम ईमानदारी और सत्य मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपने राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा कर संके। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य एवम प्रबंधक राघवेन्द्र पांडेय ने आये हुए अतिथियों का आभार ब्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह के रूप में भगवद्गीता भेंट की। इस मौके पर मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि के रूप में इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र, सीए पंकज पाठक और बृजेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वालो में मुख्य रूप से कुम कुम मौर्या, अंशिका, कुमुद मौर्या, काब्या, समृद्धि, सृष्टि, अल्फिया, अनुष्का, मान्या, फलक, मानवी, उन्नति, संस्कृति, दिब्याशु, अनमोल, सौरभ, मंथन, अंशुमन, आयुष, श्रेयांश प्रमुख रहे। कार्यक्रम की तैयारी विद्यालय के शिक्षक साक्षी कश्यप, माही शर्मा, शिवानी सिंह, रत्नेश कुमार सिंह एवं अंकित कुमार ने करवाया था प्रशंसनीय रहा।

 

Related Articles

Back to top button