गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

महराजगंज: कारगिल के वीर सपूतों के शौर्य, अदम्य साहस और उनकी सहादत को सैल्यूट- गुड्डू खान

दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवां/ महराजगंज। 1999 में पकिस्तान द्वारा भारतीय चौकियों पर किये गए कब्जे से मुक्ति दिलाने में भारत ने जहाँ अपने 550 सैनिकों का बलिदान दिया वही 1400 के करीब सैनिक घायल भी हुए,उन बीर शहीदों में नौतनवा नगर के भी दो लाल पूरन बहादुर थापा व प्रदीप थापा ने भी अपने प्राणों की आहूति देकर सहादत पाई थी।

उन बीर शहीदों को सम्मान देने के लिए ही आज कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। नगर में उन बीर सपूतों की लगी प्रतिमा के समक्ष नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान व नगर के भूतपूर्व सैनिकों ने बलिदानी सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर तथा अमर ज्योति जलाकर उनके शौर्य व साहस को याद किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि ष्हमारे बीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर यह विजय प्राप्त की है आज उनके शौर्य एवं अदम्य साहस को हम अपनी नम आंखों से याद कर सैल्यूट करते है और सम्मान देते है। गोर्खा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष नर बहादुर राना ने बताया कि आज का दिन हमारे उन बीर शहीदों को याद कर सम्मान देने का है जिन्होंने कारगिल जैसी ऊंची और कटीले पहाड़ो पर अपनी वीरता का अद्वितीय प्रमाण पेश किया। इस अवसर पर राम कुमार थापा, मोहन थापा, नरेश राना, हरि बहादुर गुरुंग, डमर बहादुर गुरुंग, राम बहादुर, तूल बहादुर थापा, शाहनवाज खान, राजेश व्वायड, राम बहादुर राई, रानी थापा, गणेश थापा, अमित बोरा, श्याम किशोर थापा, रिखी राम थापा, ओम बहादुर थापा, मनोज थापा, संत बहादुर थापा, संजीव थापा आदि लोगो ने शहीदों को सलामी दिया।

Related Articles

Back to top button