गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : बाढ़ से सड़क बह गया आवागवन ठप्प

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। उ. प्र. के जनपद बलरामपुर में स्थित गैसड़ी बिसकोहर मार्ग पर बाढ़ से सड़क कट गया जिससे कई दिनों तक आवागमन ठप्प रहा था सड़क कट जाने से बाढ़ पीड़ितों को मदद भी नहीं पहुंच पा रहा था।

जिसे संज्ञान में लेते हुए पत्रकार रामपाल यादव ने एक टीम बनायीं जिसमें लवकुश चौधरी चिनके. मो. यार ने स्थानीय लोगों से मिलकर मिट्टी पटवाया जिससे आवागवन के साथ है बाढ़ पीड़ितों को राहत समग्री भी पहुंचाने में सुविधा हुई राम पाल ने बताया कि उक्त मार्ग सैकड़ो गावों को जोड़ने वाली मार्ग है हम अपनी टीम बनाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे है उन्होंने बताया कि सरकारी मदद की आवश्यकता है मौके पर दर्जनों गावों में सरकारी सहायता की शक्त जरूरत है उन्हीने डी. ऍम. बलरामपुर से अनुरोध किया कि इस आपदा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे सरकारी सहायत लोगों तक पहुंच सके।

Related Articles

Back to top button