बहराइच : ग्रामीणों ने तालाब व रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। पयागपुर के ग्राम पंचायत झाला तरहर में तालाब व सार्वजनिक रास्ता पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है जिसकी सामूहिक शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को ग्रामीणों की तरफ से दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि काली मंदिर से सीधे गांव के अंदर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ गांव के आसाराम संतराम रामकिशुन यादव आदि लोग दबंगई के चलते बांस बल्ली व मिट्टी पाठ कर सामूहिक रास्ते को बंद किया जा रहा है तथा बगल में स्थित तालाब को पाट कर घर मकान बनाया जा रहा है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सार्वजनिक रास्ते को खाली कराए जाने व तालाब पर किए जा रहे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। गांव के सुनील कुमार पांडे तहसीलदार पांडे प्रवीन पांडे जयप्रकाश पांडेय नरेंद्र पांडे राम धीरज मिश्रा साहिल पांडे शिवप्रसाद यादव आदर्श पांडे आदित्य पांडे बच्चन तिवारी शिव प्रसाद तिवारी अशोक मिश्रा सहित तमाम ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी पयागपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है जांच करा कर अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।