उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बलरामपुर : दबंगों की दबंगई से मजदूर परेशान जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एक गरीब मजदूर अपने गाँव के दबंग से परेशान होकर जिलाधिकारी बलरामपुर से न्याय की गुहार लगाई है मामला थाना ललिया के ग्राम फटवा रामदयालडीह निवासी राघव राम ने बताया की आबादी की भूमि उनके दरवाजे पर जहां वह अपनी गाय को चार खिलाते थे गांव के एक दबंग घिराऊ पुत्र राम आधार व उसके परिवार के अन्य चार लोग भूमि पर कब्जा करके उनके दरवाजे व निकलने का स्थान अवरुद्ध कर दिया है तीन महीने से पीड़ित थाना और लेखपाल का चक्कर लग रहा है उनके शिकायत पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं पीड़ित राघव राम ने न्याय न मिलने पर गंभीर कदम उठाने की बात कहीं इस संबंध में हल्का लेखपाल अजय सिंह ने बताया कि उनके विपक्षी ने जिस भूमि पर कब्जा करके निर्माण कर रहे थे उसको रुकवा दिया गया है।