गोरखपुर : शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाया गया शपथ
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। डीएवी पीजी कॉलेज गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना दयानंद इकाई और रोवर्स रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या प्रो शैल पांडे की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई। रोवर्स प्रभारी डॉ संजय पांडेय ने स्वतंत्र निष्पक्ष और शत प्रतिशत मतदान के लिए शिक्षकों कर्मचारी गण और छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को धर्म जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करना है। इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव डॉ विनोद गुप्ता दृष्टि केशवानी चंद्रसेन सोनकर राघवेंद्र कुमार दिनेश यादव अली शफीक आदि और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।