उसका बाजार : ई केवाईसी करा ले राशन कार्ड लाभार्थी: राजधर पाण्डेय
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। शासन के निर्देशानुसार राशनकार्ड मे दर्ज मुख्यिा व समस्त सदस्यों का ई-केवाईसी उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से कराया जा रहा है। जिस हेतु समस्त कार्डधारको मुखिया व सदस्यों से अनुरोध है कि अपने निकटतम उचित दर विक्रेता से सम्पर्क कर ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में निर्वाध रूप से समस्त यूनिटो का खाद्यान्न प्राप्त होता रहें।
उक्त बातें कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष राजधर पाण्डेय ने एक बातचीत में कहा। और कहा कि ई-केवाईसी के दौरान कार्डधारक मुखिया व सदस्यो के मध्य परिवारिक सम्बन्धों तथा मोबाइल नंबरों को भी आवश्यकतानुसार संशोधन करा सकते है। यदि कोई कार्डधारक उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में निवास कर रहा हो तो वह भी अपना ई-केवाईसी किसी भी उचित दर दुकान से करा सकते है। राशनकार्ड में दर्ज मुख्यिा सहित प्रत्येक सदस्यो का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।