सोनभद्र: नगवा से डॉक्टर बृजेश ने प्रतिभाग किया राज्यस्तरीय पपेट्री प्रतियोगिता में
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। एससीईआरटी लखनऊ द्वारा आयोजित कला क्राफ्ट एवं पेपट्री के माध्यम से शिक्षा संबंधी परिणाम (लर्निंग आउटकम) की संप्राप्ति से संबंधित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सोनभद्र के विकासखंड नगवा से बृजेश कुमार सिंह कंपोजिट विद्यालय पल्हारी ने सामाजिक विज्ञान विषय से प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति दी।
प्रदेश भर के जनपद स्तर पर हुई प्रतियोगिता में चयनित दर्जनों शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें बृजेश द्वारा निमंत्रण कार्ड से निर्मित क्राफ्ट कला और पुराने कपड़ों से निर्मित पपेट्री का प्रदर्शन किया। और बताया कि कबाड़ से जुगाड़ करके शून्य निवेश पर आधारित खिलौना निर्माण द्वारा प्रतियोगिता में प्रस्तुति दी गई। न्यूनतम लागत पर निर्मित खिलौनों के माध्यम से कक्षा शिक्षण में रोचकता बढ़ जाती है और शिक्षा संबंधी परिणाम बेहतर परिलक्षित होता है। इसके निर्माण में भी बच्चे रूचि लेते हैं और आसानी से बनाया भी जा सकता है। 10 से 15 खर्च करके अथवा घर में पड़े पुराने सामानों से 15 से 20 मिनट में आकर्षक पपेट्री बनाया जा सकता है। जो कक्षा शिक्षण के लिए बहुत उपयोगी होता है। प्रस्तुतीकरण के दौरान 2 से 3 मिनट कक्षा शिक्षण का कार्य भी किया गया। बता दें कि डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया है जिसमें आईसीटी प्रतियोगिता स्क्रिप्ट लेखन प्रतियोगिता कहानी प्रतियोगिता के साथ योगा कार्यशाला एवं लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता प्रमुख है।