गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आम जनमानस को शपथ दिलाकर उनकी जिम्मेदारियों से कराया अवगत

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन श्हर घर जलश् योजनान्तर्गत गुरुवार को जिले के विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत धन्धरी कला में एजेंसी न्यू जेनेसिस दिल्ली के द्वारा (जल गुणवत्ता-ॅफ) जल गुणवत्ता की सार्विलांस एवं निगरानी, फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनैक्शन (थ्भ्ज्ब्) शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल जन-जागरूकता कार्यक्रम में फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से एफटीके किट यूज़र महिलाओं को प्रशिक्षण एवं पर्यावरण को बचाये रखने हेतु पेयजल सरंक्षण हेतु वर्षा जल सरंक्षण हेतु ग्राम पंचायत के आम जनमानस को शपथ दिलाकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button