उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बांसी : युवा नेता ने किया पत्नी के साथ पूजा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। भाजपा के युवा नेता व समाजसेवी विष्णु जयसवाल सोनू अपने पत्नी पूनम जायसवाल संग राप्ती नदी तट पर सोमवार को सुबह 3.00 बजे पहुंचकर वती महिलाओं को प्रसाद वितरण किया पूनम जायसवाल के साथ अनुराधा गुप्ता, सुधा देवी, मंजू देवी, राजलक्ष्मी, मीरा देवी, संगीता गुप्ता ने भी प्रसाद वितरण में अपना पूरा सहयोग दिया।
यह प्रसाद वितरण की व्यवस्था कुछ अलग रही एक थैले में 5 तरह के फल व छपा हुआ रविषष्ठी (छठ) व्रत कथा के साथ में वितरण किया जो काफी प्रशंसनीय रहा इस द्वारा उनके साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ में रहे।