गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बर्डपुर : बर्डपुर में पुलवामा शहीद दिवस की बरसी पर कैंडल मार्च

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बर्डपुर। पुलवामा शहीद दिवस की बरसी पर मंगलवार की सायं काल नगर पंचायत कपिलवस्तु के समाजसेवियों की अगुवाई और सांसद जगदम्बिका पाल एवं विधायक श्यामधनी राही की उपस्थिति में बैंक चौराहे से बुद्ध चौक तक भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जयकारों के साथ कैंडल मार्च निकालकर अमर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कैंडल मार्च नगर के बैंक चौराहे से शुरू होकर बुद्ध चौक पर समाप्त हुई जहां सभी ने चौक पर स्थित सिद्धार्थ की प्रतिमा के चारों ओर कैंडल लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि अमर सपूतों का बलिदान हम देशवासियों को सदैव राष्ट्रहित हेतु अपने प्राणों को आहुति देने की प्रेरणा देता रहेगा। पुलवामा आतंकी हमले में हमारे देश के कई सैनिक शहीद हुए थे लेकिन जिसके जवाब में वीर सैनिकों ने सर्जिक स्ट्राइक कर उन आतंकियों को करारा जवाब दिया था। सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की सी आर पी एफ की टुकड़ी के काफिले पर आतंकवादियों ने आतंकी हमला किया था। इस आतंकी हमले में देश के चालीस वीर जवान शहीद हुए थे। उन वीर जवानों के बलिदान को देश सदैव स्मरण रखेगा। देश की खातिर जान गवाने वाले वीरों को देश कभी नहीं भूल सकता। भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने कहा कि वीरों के बलिदान के कारण ही आज देश सुरक्षित है। ऐसे वीरों को आज पूरा देश नमन कर रहा है। देश की सीमाओं पर हमारे बहादुर डटकर खड़े हैं। उनको हमारे वीरों की कुर्बानियों की गाथाएं मजबूत बनाती है। शहीदों के कारण देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उनको कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, भाजपा बर्डपुर मंडल प्रभारी सिद्धार्थ पाठक, मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सहकार्यवाह हरीशचंद्र अग्रहरी, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा ,डॉ अरुण प्रजापति, ओम प्रकाश यादव, डा० प्रमोद यादव, शुद्धोधन चौकी इंचार्ज शभाशंकर यादव, फूलचंद जयसवाल, राजकमल जयसवाल, राजेश वर्मा, विवेक गोस्वामी, सत्यप्रकाश मद्धेशिया, रामगोपाल, श्याम प्रकाश जयसवाल, सुरेंद्र यादव, विनय राव, सुनील कुमार, विजय जयसवाल , राकेश मिश्रा, शंभू नाथ, विनय कुमार वर्मा , जयराम,बलराम जयसवाल , रामकुमार यादव, अमरजीत, सिद्धार्थ गौतम, आलम, अवधेश मोदनवाल,पुनीत जयसवाल, जे पी सिन्हा, परशुराम साहनी, विद्यासागर, अफजल हुसैन आदि ने अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया

Related Articles

Back to top button