प्रयागराज : लोगवा देत काहे गारी राम जी से पूछे जनक पुर की नारी-नीतू सिंह
जी एस एकादमी धरवारा में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। करछना तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत जी एस अकादमी धरवारा का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ।जिसमें बच्चों ने खूब धमाल मचाया।वहीं विद्यालय की उप प्रबन्धक नीतू सिंह अपने विद्यालय की शिक्षिकाओ संघ गीत प्रस्तुत किया लोगवा देत काहें गारी राम जी से पूछें जनक पुर की नारी पर लोग मनमुग्ध हो गए।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इसके बाद छात्र व छात्राओं की ओर से गणेश वन्दना सरस्वती वंदना स्वागत गीत भक्ति गीत देश गीत लोकगीत दहेज गीत नृत्य सहित पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता अभियान व मतदाता जागरूकता अभियान का नाटक प्रस्तुत करके लोगों को जागरुक भी किया गया।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं की ओर से बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। लोगों ने संस्कार परक व गुणवत्ता परक शिक्षा पर बल दिया।विद्यालय के प्रबन्धक विनय कुमार सिंह व प्रधानाचार्य डॉ साहब सिंह यादव की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके व अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया।साथ ही साथ सभी प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। और सभी के प्रति आभार भी जताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रावेन्द्र प्रताप सिंह व संचालन राम मनोहर लोहिया ने किया।इस मौके पर पूर्व मंत्री कुंवर उज्जवल रमण सिंह करछना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय डॉ एल एस ओझा हरि कृष्ण शुक्ल संकर्षण शरण सेवालाल पटेल डॉ के के शुक्ल प्रेम शंकर शुक्ल दयाशंकर शुक्ल जनार्दन सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।