महराजगंज : मैरेज हाल निर्माण हादसे मे कोल्हुई पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुये 3 अभियुक्तों को भेजा जेल
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रुद्रपुर शिवनाथ में 3 दिन पहले मैरेज हाल निर्माण हादसे में 3 मजदूरो की मौत के मामले मे परिजनो की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा धारा 323, 304ए के तहत तीनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया। बताते चले कि 3 दिन पूर्व मैरेज हॉल निर्माण का छत लगते ही बड़ा हादसा हो गया था और छत का मलबा भरभराकर गिर गया था। मलबे के नीचे 8 मजदूर दब गए थे।
पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन एसडीआरएफ एव ग्रामीणों के मदद से 5 घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद 8 मजदूरों को बाहर निकाला गया जिसमें से एक को मामूली चोटें आई तो वही पांच मजदूरों का अब भी जिला अस्पताल महराजगंज में इलाज चल रहा है। मलबे मे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस मामले मे कोल्हूई पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए मैरेज हाल निर्माण में अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले तीनो आरोपीयों क्रमशः प्रमोद पासवान पुत्र सुरेमान उम्र 35 वर्ष, संतोष पासवान पुत्र सुरेमान उम्र 38 वर्ष व रामअवतार प्रजापति पुत्र उमाशंकर उम्र 34 वर्ष, निवासी रुद्रपुर शिवनाथ थाना कोल्हूई को धारा 323 और 304 गैरइरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व मे गिरफ्तारी करने वाले टीम में उपनिरीक्षक अंजनी कुमार, उपनिरीक्षक, रामअशीष प्रसाद, कांस्टेबल, आलोक पाल, कांस्टेबल, सचिन कुमार, कांस्टेबल, अनूप कुमार आदि रहे।