गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बांसी,सिद्धार्थनगर : गोवंशियों को चना-गुड़ खिलाकर लिया आशिर्वाद

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। खेसरहा ब्लॉक क्षेत्र स्थित भलुहा-खेसरहा तथा मिठवल विकास क्षेत्र अंतर्गत तुरसिया के सथवा गाँव स्थित गोशालाओं में रह रहे गोवंशियों को वैलेंटाइन डे के अवसर पर संबंधित पशुचिकित्साधिकारियों व राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के सदस्यों द्वारा चना व गुड खिला कर आशीर्वाद लिया गया।

14 फरवरी मंगलवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर खेसरहा स्थित गोशाला में पशुचिकित्साधिकारी डा0 योगेश उपाध्याय तथा सथवा स्थित गोशाला में डा0 राकेश चौधरी ने गायों को चना-गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। खेसरहा के गोशाला में डा0 उपाध्याय के साथ मौजूद राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने भी गोवंशीयों को चना-गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। ज्ञात हो कि अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने वेलेंटाइन डे पर जनता से गाय की पूजा करने व चना-गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लेने का आग्रह किया था। इस बावत डा0 योगेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पशु पालन मंत्री के आग्रह के क्रम में गोवंशियों को चना व गुड़ खिलानेका कार्य किया गया है। उपाध्याय ने कहा कि जब यन्त्रीकरण नहीं था। तब जीवन चक्र इन्हीं पशुओं के इर्दगिर्द ही घूमता था। पशुओं की संख्या ही लोगों के औकात का पैमाना था। यन्त्रीकरण के चलते आज वही पशु आवारा व निराश्रित हैं। मानव विकास की कडी़ में इनके महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता! यह आज भी मानव प्रेम के हकदार हैं।

Related Articles

Back to top button