सिद्धार्थनगर : ब्लाक शोहरतगढ़़ मे होगी क्षेत्र पंचायत की बैठक आज
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। ब्लाक प्रमुख शोहरतगढ़़ प्रीती यादव के अध्यक्षता मे शोहरतगढ ब्लाक परिसर मे स्थित दुग्धशाला भवन में 22 जून दिन शनिवार को अपरान्ह 2 बजे क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित है। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ विकास से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए शोहरतगढ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए ब्लाक प्रमुख शोहरतगढ की अध्यक्षता मे 22 जून को क्षेत्र पंचायत की बैठक शोहरतगढ ब्लाक पर आहूत की गयी है।
बैठक मे विकास के एजेंडा पर चर्चा होगा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद और विधायक होंगे। बैठक में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। वहीं क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि 22 को क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित होकर क्षेत्र के विकास मे सहयोग करें।