बहराइच : मिट्टी का खनन कार्य करने वाले ठेकेदार व माफिया के हो रहे हौसले बुलंद; नहीं रहा अधिकारियों का इनको कोई खौफ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। मिट्टी खनन का कार्य दिन एवं रात दोनों वक्त बदस्तूर जारी है इनको अधिकारियों का कोई डर नहीं ; बुलंद होकर सीना तानकर बेखौफ तरीके से जेसीबी लगाकर डंपर एवं ट्राली की सहायता से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है द्यइसी के तहत बहराइच जिले के अंतर्गत ग्राम आलियाबुलबुल का मामला प्रकाश में आया है जहां पर धड़ल्ले से मिट्टी का खनन कार्य किया जा रहा है और मिट्टी का यह खनन कार्य ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कराया जा रहा है द्य खनन माफिया ग्राम प्रधान का डंपर दिन के उजाले में बिना त्रिपाल लगाए इनकी गाड़ियां नेशनल हाईवे से मार्केट पर धड़ाधड़ दौड़ती हुई नजर आ रही है द्य मिट्टी का खनन कार्य होने से गरीबों के आशियाने भी उजड़ रहे हैं द्य ऐसा ही आलियाबुलबुल गांव में गरीब के घर के किनारे की मिट्टी का खनन कार्य किया जा रहा है जहां पर गरीब का घर बना हुआ है ठीक उसी के बगल से बड़े स्तर पर मिट्टी निकाली जा रही है आगे आने वाले दिनों में अगर भरी बरसात हो गई तो गरीब का आशियाना गिर सकता है
इसी को लेकर आलियाबुलबुल निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि मिट्टी खनन माफिया ग्राम प्रधान राजेश के द्वारा बड़े स्तर पर मिट्टी खनन का कार्य कराया जा रहा है और हमारा जहां छप्पर का मकान बना हुआ है ठीक उसी के बगल से ही मिट्टी निकाली जा रही है जिससे हमारा घर कभी भी गिर सकता है द्य मैं गरीब हूं हमारी बात कोई नहीं सुनता है। आखिर जब हमारा घर गिरेगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । हमारा घर गिरने के बाद मैं बनवा नही पाऊंगी अपना घर,मेरे पति बाहर काम करते है । खनन अधिकारी ने बताया आज इसकी जांच लगी थी,अचानक मीटिंग लग जाने से दो दिन बाद जांच होगी गलत पाए जाने पर कार्यवाही होगी।