बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल दुर्घटना में पीड़िता के मामले में मिल प्रशासन गंभीर नहीं
घटना के 15 दिनो बाद भी न तो घटना का मुकदमा पंजीकृत हुआ है न ही पीड़ित परिवार की मांगे मिल प्रशासन ने पूरी की गयी ऐसे में पीड़िता ने अहिंसक आंदोलन की दी चेतावनी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। चीनी मिल में बिगत दोनों हुयी हृदयविदारक दुर्घटना के बाद जिसमें एक सीनियर इलेक्ट्रीशियन बृजेंद्र बहादुर शर्मा की जान चली गयी व दो अन्य मजदूर बुरी तरह से घायल हुए थे जिन्हें बाहर रिफर कर दिया गया था घटना 22 अगस्त की है 15 दिनों बाद भी अभी तक घटना का मुकदमा कोतवाली नगर में पंजीकृत नहीं हुआ है
तथा पीड़ित परिवार तथा पीड़ित परिवार चीनी मिल प्रशासन पर विश्वास करके चुप बैठा है पीड़ित परिवार की जो भी मांगे हैं वह कोई नया चीज नहीं है इससे पहले भी जो घटनाएं हुयी है उसमें मृतक आश्रित को नौकरी आवास के साथ मुआवजा मिलते रहे हैं पर मौजूदा मिल प्रशासन मजदूर की मृत्यु पर संवेदना देने के बजाय उसका उत्पीड़न करने पर उतारू है जबकि पीड़ित परिवार ने उक्त घटना को मिल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया था जिसमें मिल प्रशासन पर सीधे अपराध बनता है इसके बावजूद शांति प्रिया ढंग से अपनी मांगों को लेकर पीड़ित परिवार 15 दिन से मिल प्रशासन का इंतजार कर रहा है पीड़ित परिवार ने बताया कि अगर शीघ्र हमारे मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो हम और ज्यादा दिन इंतजार नहीं करेंगे इसके लिए जो भी अहिंसक तरीका होगा उसके तहत हम धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल आदि करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय मिल प्रशासन की होगी ज्ञात होगी पीड़ित परिवार ने गत दिनों जिलाअधिकारी से मिलकर अपनी बातों को रखा है जिनके आश्वासन पर पीड़ित परिवार अपने मामले को कहीं और नहीं उठाया है।