गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ : जागरण कार्यक्रम में प्रस्तुतियों को लेकर कलाकारों ने लूटीं वाहवाही

जागरण कार्यक्रम में सिंगर इशरत जहाँ की आवाज़ का चला जादू, मंदिर अब बनने 


दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के प्रसिद्ध समय माता मंदिर प्रांगण में रूँगटा परिवार द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम आये ख्याति कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी, पूरी रात्रि श्रद्धालु माता का जगराता कार्यक्रम में भक्ति गीतों का आनंद उठाये।

विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद जागरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जागरण कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रही इशरत जहां के एक के बाद एक शानदार गीतों ने नवजवानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। भर दो झोली मेरी मैया…, मेरा भोला है भंडारी हर हर शम्भू… सहित हिंदी, मारवाड़ी, पंजाबी, भोजपुरी गीतों पर श्रद्धालुओं भक्ति रस से भाव विभोर दिखे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अनीश सोनी के चलो बुलाया आया है, माता ने बुलाया है, मंगल भवन अमंगलहारी समेत दर्जनों गीतों ने श्रद्धलुओं का मन मोह लिया। साथ ही स्थानीय पप्पू लक्खा ने भक्ति व देशप्रेम के गीतों की प्रस्तुति से प्रांगण गगन-भेदी नारो से गुंजायमान हो गया। रिकार्डिंग गीतों पर हनुमान जी, भोलेनाथ बाबा, माँ काली आदि दर्जनों झाँकियों की प्रस्तुति पर लोगों भक्ति रस में सराबोर दिखे। सुबह तक चले जागरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों का आनंद उठाते हुए झुमते दिखे। कार्यक्रम को सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण भी किया गया था। इस दौरान चौत्र नवरात्र पर आयोजित कार्यक्रम के सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक विनय वर्मा, समाजसेवी रवि अग्रवाल, हरीश वर्मा, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, दीपक कौशल, कार्यक्रम आयोजक गोपी रूँगटा, नीलू रूँगटा, सौरभ गुप्ता, नितेश मित्तल, रत्नेश सोनी सहित सैकड़ों लोगो ने मैया के दरबार मे हाजिरी लगाई और भजनों का रसपान किया। मीडिया वार्ता में भजन गायिका इशरत जहां ने बताया कि वह देश के विभिन्न शहरों के साथ विदेश के थाईलैंड, दोहा आदि में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरती चली आ रही है।

साथ ही अनीस सोनी ने कहा कि माता के जगराता में शोहरतगढ़ नगर वासियों के हमेशा प्यार व सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु कार्यक्रम आयोजक रूँगटा परिवार को बधाई भी दी। कथा के अंत मे तरारानी की कथा के बाद जागरण कार्यक्रम अपने अंतिम पड़ाव में चला गया था। मेले की भव्यता और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की कुशलता को लेकर इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव मय पुलिस टीम मुस्तैदी से डटी रही। देर शाम चार पहिया वाहनों को भिरंडा मार्ग से पूर्व प्रतिबंधित कर दिया गया था और जैसे जैसे भीड़ बढ़ती गयी 2 पहिया वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था, ताकि जागरण कार्यक्रम के भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button