गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : अंतिम सोमवार को भक्तों की भारी भीड

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सोमवार सिद्धार्थ नगर श्रावण मास के पांचवें और अंतिम सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ शिवालयों पर देखने को मिली भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए सुबह 3 बजे से ही जलाभिषेक के लिये कतार लगने लगी कतार में खड़े हजारों भक्तों ने भगवान के कपाट खुलते ही उन्हें जल अर्पण करना शुरू कर दिया आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार है। सेवरा में स्थित स्वमभू बाबा पल्टन नाथ के परिसर में जहां भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौकस नजरआई बारी-बारी से सभी भक्त भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के दर्शन कर रहे हैं पर्याप्त बल के साथ एसएचओ जोगिया मंदिर परिसर में निगरानी रखे हुए हैं ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button