उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जनवरी में जबरदस्त ठंडक शुरु, ठंडक से ठिठुरा पूरा ब्लाक पचपेड़वा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। ब्लाक पचपेड़वा में ठंडक से लोग बेहाल हल ही में जनवरी का महीना सुरु होते ही ठंडक आपने आप में आ गया चार दिन से धुप का कोई अतापता नही है। धुंध और बदली छुई रही। लोग के जीवन पर काफी असर ठंडक का दिखाई पड़ रहा है।
लोग गाँवो में आग जला कर दस लोग एक साथ बैठे मिलते है। कुछ लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से ज्यादा ही ठंडक इस बार है। ठंडक की वजह से बाजार या बहार जाने में काफी समस्या होती है।