गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

बार एशोसिएशन शोहरतगढ़ के अध्यक्ष बने दया सागर पाठक

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। बार एशोसिएशन शोहरतगढ़ का चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर एडवोकेट दया सागर पाठक व महामंत्री पद पर बृजेश दत्त शुक्ल और लेखापरीक्षक पद रेड्डीवाल मिश्र चुने गये। बार एशोसिएशन शोहरतगढ़ तहसील इकाई का चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राम गोपाल पाण्डेय, सहाबुद्दीन, विशाल श्रीवास्तव की देखरेख में बुधवार को अधिवक्ता सभागार में पूर्ण हुआ। कुल 66 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के उपरान्त मतगणना हुई और चुनाव अधिकारी ने परिणाम घोषित किया। जिसमें अध्यक्ष पद उम्मीदवार अधिवक्ता दया सागर पाठक को 35 मत मिले, जबकि अध्यक्ष पद दूसरे प्रत्याशी श्रवण कुमार श्रीवास्तव को 30 वोट हासिल हुआ। वहीं 05 मतों से दया सागर पाठक ने जीत हासिल किया। महामंत्री पद प्रत्याशी बृजेश दत्त शुक्ल ने 27 वोट पाकर मनीष श्रीवास्तव को 01 वोट से शिकस्त दे दी। मनीष श्रीवास्तव को 26 मत मिले। महामंत्री पद प्रत्याशी को 01 मत से सन्तोष करना पड़ा। लेखापरीक्षक पद उम्मीदवार रेड्डीवाल मिश्र को 53 वोट मिला तथा ज्वाला प्रसाद गुप्ता 13 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। रेड्डीवाल 40 मतों के भारी अन्तर से जीतने में कामयाब रहें। इस दौरान शम्भू नाथ गुप्ता, गोपाल मिश्रा, चन्दन श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, मोहम्मद अयूब खान, अरविन्द कुमार, विशाल श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन, रामगोपाल पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!