गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

थाना पयागपुर का पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/ बहराइच। आज पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पयागपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, दौरान निरीक्षण महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की गई व सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिसम्मत कार्यवाही के उपरांत स्वयं थाना प्रभारी द्वारा फीडबैक लेने के लिए आदेशित किया गया, साथ ही फरियादियों/ आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और बैठने, पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने के निरीक्षण के दौरान मालो को क्रमवार तथा वर्षवार लगाने के लिए बताया गया । मेस की साफ-सफाई रखने, फिक्स मेनू के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के लिए कहा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के पुलिस पेंशनर के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया । थाना मालखाना हवालात का निरीक्षण कर हवालात में साफ-सफाई रखने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना प्रांगण में सी.सी.टी.वी. कैमरो की दशा व दिशा दुरस्त रखने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। रजिस्टरों के व्यवस्थित रख रखाव एवं मालखाने में माल का क्रमवार रख-रखाव सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगुन्तकों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी बातो/शिकायतों को सुनकर विधिक निस्तारण किया जाये, ताकि उनको अनावश्यक मुख्यालय न जाना पड़े। थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया। थाने में शौचालय का निरीक्षण किया गया शौचालय की बेहतर साफ सफाई तथा पानी की उपलब्धता के बारे में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। थाना परिसर की बैरकों का निरीक्षण कर उनकी बेहतर साफ-सफाई तथा सामान का उचित रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचना तथा क्षेत्र की जानकारी कर सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाली समस्याओं की जानकारी की गयी। थाना क्षेत्र के पुलिस पेंशनर के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह पेंशनर के शाथ समन्वय बैठक की जाये । थाना क्षेत्र के चौकीदारों को उपहार भेंट किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!