गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होममेड अगरबत्ती मेकर का किया समापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होममेड अगरबत्ती मेकर का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रशिक्षणार्थियों को समापन कार्यक्रम में  निदेशक भावना जायसवाल के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से इस प्रशिक्षण के बारें में जानकारी ली गयीं तथा भविष्य में अपना कार्य ईमानदारी से करने व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। आरसेटी की निदेशक महोदया के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को मुद्रा लोन के तीनों कैटेगरी – शिशु, किशोर और तरुण के विषय में बताया गया और इसे प्राप्त करने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारें में भी जानकारी दी गयी। साथ ही निदेशक महोदया श्रीमती भावना जायसवाल के द्वारा एसबीआई ईदृमुद्रा द्वारा त्वरित ऋण और च्डैठल्, च्डश्रश्रठल् के बारें में बताया गया और अपना स्वरोजगार शुरू करने सम्बन्धित जानकारी देने के साथ-साथ अन्त में उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। इस अवसर पर संस्थान के संकाय पवन प्रजापति, आलोक सिंह, सोनू यादव, सुनील यादव, रामराज, रोहन आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button