बस्ती : दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। जनपद के ढोरिका रोड स्थिति दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बस्ती के बच्चों ने तीसरी बार लगातार सर्वाधिक नंबर लाकर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 में अनिका व श्रेयषी सिंह ने 96.9ः अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के 30 छात्रों को 90ः से अंक अधिक अंक मिले। परीक्षा परीणाम आते ही विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापकों को विद्यालय द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। जागृति पांडे को 96ः,आदित्य पांडे को 96ः, महेंद्र प्रताप सिंह 95.2 प्रतिशत, श्रेया पटेल 94.8ः, अंश त्रिपाठी 94.4ः,सूर्यांश 94.4ः, अरविंद चौधरी 94.2 प्रतिशत, अनमोल त्रिपाठी 94.2 प्रतिशत सानिया मुसर्रत 94ः जुबेर अख्तर 94ः संजना 92.8 प्रतिशत विनय कुमार 92.8 प्रतिशत ऋषभ 92.6 प्रतिशत अंशिका 92.6ः आकृति श्रीवास्तव 92.02ः श्रेया पाठक 92.5ः विमल पांडे 91.8 प्रतिशत, दीक्षा 91.6 प्रतिशत, गुलफ्शा को 91.4ः, निवेदिता पांडे 91.4, उमैर अख्तर 91.2ः, अदिति दिवाकर 91ः, स्मिता 90.6ः, किसलय 90.4ः, पलक सिंह 90.4ः, सात्विक नायक 90ः, भूमिका चौधरी 90ः, अपूर्व शुक्ला 90ः, अंक लाकर विद्यालय का नाम एवम अपने अध्यापकों का नाम रोशन किया।
बाक्स…………बच्चों के इस उपलब्धि से सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने उन्हें बधाई दी
दिल्ली एक्सीलेंस ऑफ स्कूल ने लगातार तीसरे वर्ष बस्ती जिले को टॉपर दिया अभिभावकों ने भी मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि विद्यालय के शानदार मैनेजमेंट का परिणाम है कि हम बिना बच्चों को कोचिंग कराए शानदार परिणाम आए है अपनी व्यस्तता के कारण अपने पाल्यो को घर पर भी नही समय दे मिलता। लेकिन संतुष्टि इस बात की है कि हमारे बच्चों का पठन पाठन ऐसे विद्यालय में हो रहा है जहाँ निदेशक प्रधानाचार्य सहित शिक्षक बच्चों के हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर रखते है उसी का परिणाम है कि हमारे बच्चे निरंतर प्रगति कर रहे है। विद्यालय प्रबंधक जे पी सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज जो बच्चों का प्रदर्शन पिछले तीन वर्षों से देखने को मिल रहा है इसके पीछे शिक्षको छात्रों एवं अभिभावकों का भी योगदान कम नही है हमे गर्व है अपने बच्चों और शिक्षकों पर। प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने मेघावी छात्रों के अध्यापकों वेद प्रकाश सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी, पंकज गुप्ता, अनूप पांडे, अवनीश पाठक, आशुतोष पाल, राजेश टांडी,प्रमोद गुप्ता, इंद्र मिश्रा ,अजय शर्मा, लकी शुक्ल, अमर बाधवानी, डीके यादव, दिनेश त्रिपाठी, गणेश राम ,ऐश्वर्या सिंह सहित सभी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है शिक्षक कुम्हार के समान होता है शिक्षक यदि लगन के साथ यदि छात्रों को जिस रूप में ढालेंगे बच्चे उसी प्रकार बनेगें। उन्होंने कहा कि प्रबंधतंत्र के बेहतरीन मार्गदर्शन का परिणाम है कि आज दिल्ली एक्सीलेंस ऑफ स्कूल अपनी अलग छवि बनाए हुए है।