उत्तर प्रदेशबहराइच
गरीब बच्चों के ओठों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहे डॉ अरविन्द सिंह
दैनिक बुद्ध का सन्देश
- दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के कैसरगंज में जी बी हॉस्पिटल कैसरगंज में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गरीब परिवार के बच्चों के ओठों पर मुस्कान लाने का कार्य डॉ अरविन्द सिंह और सिप्स बर्न हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से संपन्न हुआ | इस निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी में कैसरगंज पयागपुर करनैलगंज जरवल सहित अनेक क्षेत्रों से आए हुए मरीजों का परीक्षण कर सर्जरी के लिए सभी को बात बताया गया | जिन बच्चों के ओठ और तालू जन्म से कटे हैं उनको चिन्हित कर निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा | इस शिविर को सफल बनाने के लिए सिप्स के डॉ रितेश पुरवार , डॉ वरुण शुक्ला मनु अमीन और जी बी हॉस्पिटल के डॉ अरविन्द सिंह विनोद सिंह अनिल वर्मा सहित कई हॉस्पिटल स्टाफ का सहयोग भी प्राप्त हुआ |