गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रयागराज : मण्डलायुक्त के द्वारा मतदाता जागरूकता विशेष अभियान का शुभारम्भ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद प्रयागराज में दिनांक 25.05.2024 को मतदान सम्पन्न होना है। आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत 10 मई 2024 को सेन्ट अन्थोनी गर्ल्स इण्टर कालेज, प्रयागराज में जनपद प्रयागराज के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याे की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता विशेष अभियान का शुभारम्भ मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर मण्डलायुक्त जिलाधिकरी एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया।अपने स्वागत सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वीप की विशेष कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जनपद मे 25 मई 2024 को मतदान तिथि निर्धारित है। अर्थात अब एक पखवाडे का समय शेष है तो मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में पूर्व से संचालित कार्ययोजना के साथ-साथ विशेष कार्ययोजना जिसमें नियमित रूप से जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में रक्षा-सूत्र संकल्प पत्र, जागरूकता रथ एवं बुलावा टोली द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कराया जाना है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज गौरव कुमार ने प्रधानाचार्या को सम्बोधित करते हुये निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न एप के बारे में जागरूक किया उन्होने कहा कि उदाहरण के तौर पर वोटर हेल्प लाइन एप से हम सभी अपनी बूथ संख्या क्रमांक इत्यादि की जानकारी घर बैठे ही बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होने इस बिन्दु पर विशेष जोर दिया कि सभी लोग इन एप्स का अवश्य ही उपयोग करे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल ने अपने सम्बोधन मे प्रधानाचार्याे का आहवान करते हुये कहा कि आपके प्रयास से एक श्रृंखला संदेश के द्वारा अधिक से अधिक छात्रों को जोड कर पूरे जनपद में मतदान के प्रतिशत को बढ़ा सकते है।बूथो पर निर्वाचन आयोग द्वारा जो विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है उसकी भी जानकारी उन्होंने प्रदान की। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों की बातो को छात्र-छात्राऐ अपने माता पिता की बातों से भी अधिक महत्व देते है।यदि आप उनको अपने माता-पिता, अभिभावकों एवं पास-पडोस के लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें तो वे अपने माता-पिता अभिभावकों एवं पास-पडोस के लोगो को मतदान हेतु अवश्य ही अपने बूथ पर जाने हेतु आग्रह करेगे।प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के प्रति समाज का चिन्तन सकरात्मक होता है। यदि प्रधानचार्य एवं शिक्षक अभिभावकों से मतदान हेतु निवेदन करते है तो इसका मतदान प्रतिशत पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा और हम लोग शत-प्रतिशत मतदान कराने में सफल होगें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज एल0बी0मौर्य एवं धर्मेन्द्र कुमार सिंह तथा बी0एस0 यादव के0के0त्रिपाठी एवं स्वीप टीम प्रयागराज के सहित जनपद के सभी सम्मानित प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या उपस्थित रहे।अन्त में पी0एन0सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा सभी के प्रति आभार/धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

Related Articles

Back to top button