बस्ती : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 110 जोड़े एक दूसरे के हुये
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। छावनी के रामरेखा आश्रम पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 110 जोड़े एक दूजे के हुये जिसमें विक्रमजोत ब्लॉक से 26, परशुरामपुर ब्लाक से 23 हरैया ब्लॉक से 27, दुबौलिया ब्लाक से 31 तथा नगर पंचायत हरैया से 3 जोड़े का विवाह सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर शुभारंभ किया गया वैदिक मंत्रों के साथ पुरोहितो के द्वारा 106 हिंदू जोड़ें का विवाह पूजन के साथ संपन्न कराया गया।
तथा 4 जोड़ी मुस्लिम समाज के जोड़े का हाफिज शाहिद अली तथा जेई फारूक अहमद की मौजूदगी में निकाह कुबूल कराया गया इस मौके पर सीडीओ बस्ती राजेश प्रजापति,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पांडेय, वीडीओ विक्रमजोत सुनील कौशल, बीडीओ हर्रैया आलोक उपाध्याय, परशुरामपुर डॉ राजमंगल चौधरी, दुबौलिया एस पी सिंह, एडीओ समाज कल्याण सत्येंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत केके सिंह, रामरेखा मंदिर के महंत दयाशंकर दास मौजूद रहे 110 विवाहित जोड़ो को विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा सीडीओ राजेश प्रजापति ने उपहार में पायल, बिछिया, साही कपड़ा, बर्तन तथा 35 हजार रूपये खाते में भेंट किया। तथा कार्यक्रम के अन्त में 110 जोड़े समेत सभी लोगो को विधायक अजय सिंह ने यातायात सड़क सुरक्षा की सपथ दिलाया इस दौरान थानाध्यक्ष दुगैश पाण्डेय, वी० पी० सिंह सहित अनेक मौजूद रहे।