बांसी : अव्यवहारिक आदेशों से नाराज शिक्षक संकुलो ने एबीएसए को सौप त्याग पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। शिक्षकों के सम्बन्ध में तमाम अव्यावहारिक आदेशों से क्षुब्ध शिक्षक संकुलों की मासिक बैठक सोमवार को संपन्न हुई ।बैठक के अंत में संकुलों ने संकुल पद से खंड शिक्षा अधिकारी को त्यागपत्र दे दिया है । बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संकुलों ने कहा कि विद्यालय की रंगा पुताई विद्यालय समय के पश्चात कराना ,अभिभावक संपर्क विद्यालय समय के पश्चात करना साथ ही निर्धारित समय के अंदर ऑनलाइन उपस्थिति देना सभी पंजीकाओं को आनलाइन करना जबकि विद्यालयों में नेटवर्क की उपलब्धता की कोई व्यवस्था न होना ,विद्यालय समय में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित न होना, यातायात संबंधित तमाम बाधाओं के संबंध में कोई विचार न करना, विद्यालय में आने के बाद यदि किसी शिक्षक या उसके परिवार के साथ कोई आकस्मिक स्थिति होती है
तो अवकाश की कोई व्यवस्था न होना, वर्षों से अध्यापकों से प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्य लिया जाना, पद रहते हुए भी पदोन्नति न करना, मध्यान्ह भोजन एवं सोमवार को फल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में हुए विलंब की कोई व्यवस्था नहीं करना आदि अव्यवहारिक निर्णय से आहत होकर बांसी ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुलों ने खंड शिक्षा अधिकारी के उपस्थिति में सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिया है जिसे संबंधित पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्राप्त करा दिया गया है साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि त्यागपत्र स्वीकार करें। इस दौरान नंदीश्वर यादव, सुधेन्दुधर द्विवेदी, आशुतोष तिवारी, इफ्तेखारुनिशा सुषमा सिंह, मीनू सिंह, रवि प्रताप पांडे, राहुल सरोज, रामअभिलास त्रिपाठी, उमेश चंद शर्मा, अनिल कुमार वरुण, गिरीश चंद्र गुप्ता आदि शिक्षक संकुल मौजूद रहे।इस संबंध में खंड शिक्ष अधिकारी बांसी अखिलेश सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि शिक्षक संकुलों का त्यागपत्र उन्हें मिला है।