उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: नगर पालिका ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो व सफाई कर्मियो किया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो व सफाई कर्मियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी ने कहा कि नपा के सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा व लग्न से काम कर रहे है।इनमे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को इस शुभ अवसर पर सम्मानित किया जा रहा है।
इसके बाद वरिष्ठ लिपिक रविशंकर गुप्ता, सफाई नायक राम चरण यादव सहित आधा दर्जन सफाई कर्मियो को प्रशस्ति-पत्र देकर नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी व ई ओ विन्ध्याचल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सभासद मो इरफान बाकर रामगोपाल अग्रहरि, संतराम आजाद, साकिर अली, फूल चंद्र भारती, मुस्तफा लाला खान, जमील अहमद, गिरीश पांडेय, अम्रेन्द कुमार, इशरत जमील, रामकुमार सहित काफी सांख्य मे कर्मचारी मौजूद थे।