सिद्धार्थनगर : बंद कमरे में बेहोशी हालत में मिले युवक युवती,संदिग्ध अवस्था में लड़की की मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश/अनंत मिश्रा
सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली क्षेत्र के चौकी हरिवंशपुर के अन्तर्गत ग्राम भुसौला अदाई में प्रेम प्रसंग के चलते उमेश पुत्र जय प्रकाश उम्र 22 वर्ष अपने ही घर में रविवार को दोपहर में अपने प्रेमिका सुनीता पुत्री सुरेन्द्र मिश्रा के साथ मिल कर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं लड़के की हालत खराब देख सीएचसी लोटन के डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लड़की के परिजनों के अनुसार लड़की दोपहर को कुछ सामान लेने दुकान पर घर से सौ मीटर दूरी पर गयी थी। जहां बीच रास्ते में प्रेमी का मकान था लड़की के आते समय लड़की को अपने घर बुलाकर अन्दर खिंच कर अन्दर से कुंडी बन्द कर लिया।इधर परिजन लड़की के देरी होने पर खोज बीन शुरू कर दिया कि किसी ब्यक्ति द्वारा पता चला कि लड़की को उमेश अपने घर मे बन्द कर लिया है।
जानकारी होने के बाद लड़की के परिजनों ने किसी तरह फाटक तोड़ा तो अन्दर का सीन देख पैर के नीचे की जमीन खिसक गयी। लड़की मृत अवस्था में पड़ी थी और उमेश बेहोशी हालत में बगल में पड़ा हुआ था।घटना की जानकारी हरिवंशपुर चौकी पर दिया गया। सूचना पर चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा ने तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच कर लड़की व लड़के को एम्बुलेंस द्वारा सी एच सी लोटन लाया गया। जहां डाक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया।वहीं बेहोश उमेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर अरुण कान्त सिंह ने मामले के गम्भीरता को देखते हुए दोनो घरों पर पुलिस फोर्स की ब्यवस्था कर दी है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सकें। थाना प्रभारी अरबिन्द मौर्या का कहना पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।