सिद्धार्थनगर : दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समाप्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। ब्लाक संसाधन केंद्र उसका पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि कहानी, विषय, घटना, चित्र, पात्र, शीर्षक पर अपने अनुभव को जोड़ते हुए समझ के साथ लिखित रूप से अभिव्यक्त कर सकें। गणित शिक्षा के विकास के लिए विषय को रुचिकर बनाना होगा।
बच्चों में गिनती, पहाड़ा, जोड़ घटाना, गुणा भाग के अलावा अन्य गणितीय सिद्धांत में पारंगत होना आवश्यक है। बीईओ महेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना त्रासदी से प्रभावित हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई समय से कर पाएं। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में जुड़े नवाचारों से रूबरू करना है। इस दौरान रामसेवक गुप्ता, अजीजुर्रहमान, शिवाकांत दुबे, गुलाब चंद, रामचंद्र यादव, निधि सिंह, प्रियंका गुप्ता, वृहस्पति पांडेय, दिव्यांशु सिंह, आकाश श्रीवास्तव, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।