सिद्धार्थनगर : पुलिस लाइन्स में हुआ वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कर्सर..........पुलिसकर्मियों ने खुलकर अपने विचार रखे विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। रिजर्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर के सभागार कक्ष में मानवाधिकार संरक्षण के प्रति पुलिस कर्मियों को जागरूक एवं संवेदनशील किये जाने के संबंध में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक “21वीं सदी-पुलिस एवं मानवाधिकार” रहा। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागियों को वाद-विवाद हेतु पांच-पांच मिनट का बोलने का मौका दिया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वरा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में थाना शोहरतगढ़ के आरक्षी रिकेश तिवारी प्रथम रहे।
दूसरे स्थान पर थाना बांसी के मुख्य आरक्षी शैलेष सिंह व तीसरे स्थान पर थाना इटवा के आरक्षी आशुतोष धर दुबे रहे। चतुर्थ स्थान पर थाना भवानीगंज के आरक्षी संदीप कुमार यादव रहे। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका नीता यादव, प्रोफेसर सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु व सौरभ श्रीवास्तव, प्रोफेसर सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी रहे। साथ विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अखिलेश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक सदर, भूतनाथ गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर, चन्दन कुमार, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रतियोगिता का संचालन आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी ने किया अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।