गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के कर्मचारियों ने बाढ़ पीड़ितों में दवा बितरण किया

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। गोला ब्लाक के करीब एक दर्जन गांवों में घाघरा नदी (सरयू जी)का पानी घुस गया है। जिससे गांव के लोगो के जीवन यापन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में बाढ़ का पानी होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं।

लोगों की परेशानियों को देखते हुए आज दिनांक 13/10/2022 को गोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बिसरा गांव में जीवन रक्षक दवाओं का बितरण किया गया। दवाओं में मुख्यतया बुखार,पेट दर्द, उल्टी-दस्त,ओ आर एस घोल, ब्लीचिंग पाउडर, कैल्सियम, आयरन आदि स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बिनय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा बितरण किया गया। टीम में मुख्य रूप से मनोज कुमार श्रीवास्तव, तृप्ति सिंह, सुरैना आदि।

Related Articles

Back to top button