सिद्धार्थनगर: अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
दैनिक बुद्ध का संदेश
लोटन/सिद्धार्थनगर। अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे।
अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली लोटन देवनन्दन उपाध्याय द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही के अन्तर्गत 08 अभियुक्तगण को दिनांक 21.08.2022 को समय करीब 17.50 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः- 1. राजेन्द्र पुत्र रामलगन2. रविन्द्र पुत्र रामलगन 3. रामनाथ पुत्र स्व0 सोमन 4. परशुराम पुत्र रामकेवल 5. गुड्डू पुत्र रामनाथ 6. लालमोहर पुत्र स्व0 सोमन 7. साधु पुत्र स्व0 सोमन 8. शंम्भू पुत्र रामकेवल साकिनान सिंहोरवा थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।