सिद्धार्थनगर : भारतीय जनाधिकार मंच संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करेगा-दिलशाद शाह
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। लखनऊ की सामाजिक संस्था भारतीय जनाधिकार मंच ने सिद्धार्थ नगर मे नयी कार्यकारिणी की घोषणा की व सभी लोगों को संगठन के उद्देश्यों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की सलाह दी। कार्यकारिणी के राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र चतुर्वेदी ने अपनी मातृभूमि भिटिया को नमन करते हुए अपनी मिट्टी और समाज के लिए कार्य करने का प्रण लेते हुवे समाज के गरीब,असहाय, पीड़ित व प्रताड़ित लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहने का वादा करते हुए भारत के संविधान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया व जिले के कई हज़ार लोगों को संस्था से जोड़कर अपने उद्देश्य को पूरा करने का वादा किया जिसकी शुरुआत जिलाध्यक्ष दिलशाद शाह को, विधानसभा अध्यक्ष कपिलवस्तु अनवर अली को व ब्लॉक अध्यक्ष हरिविजय नाथ पाण्डेय को बनाकर कार्यकारिणी की घोसणा की। दिलशाद शाह ने कहा कि उसका बाजार की धरती पर संविधान कथा का आयोजन कराये जाने की सूचना दी जिसके पश्चात् सभी मे ख़ुशी की लहर दिखने को मिला है और आगे ईमानदारी से अपना काम करने का प्रयास करेंगे ।