सिद्धार्थनगर: अपने बच्चे के लिए टाफी लेने गई महिला के छेड़खानी
कर्सर.................त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक विशेष समुदाय के दुकान की घटना
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। सोमवार को त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दूकानदार के द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। महिला अपने बच्चे के लिए टाफी खरीदने गई थी। पीड़ित महिला व उसके पिता ने त्रिलोकपुर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महिला ने त्रिलोकपुर पुलिस को दिए अपने तहरीर में लिखा है कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे बच्चों की जिद पर चौराहे पर स्थित एक विशेष समुदाय के किराने की दूकान पर बच्चों के लिए टाफी लेने गई। दूकान पर अकेली पाकर टाफी देने के साथ ही दूकानदार ने अश्लील हरकत करने लगा।उधर से आ रहे पीड़ित ने अपने भाई से दूकानदार के करतूत को बताया तो भाई दूकान पर पहुंच दूकानदार से पूछा जिस आग बबूला हो कर दूकानदार ने भाई के साथ मारपीट पर उतारू हो कर हाथापाई करने लगा।लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।घर आ कर पीड़ित महिला ने आप बीती अपने पिता को बताई। पीड़ित महिला व उसके पिता ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा ने कहा कि मैं मुहर्रम के जूलूस में हूं तहरीर की जानकारी नही है। अगर पीड़ित महिला के द्वारा तहरीर दी गई है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।