बलरामपुर : भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सी सी सड़क निर्माण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी सीसी सड़क लालपुर भुवन डीह ,गांव के बीचों बीच में बन रही सी सी रोड डस्ट मिलाकर बनाई जा रही है,जिसमे कम सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। सीसी सड़क निर्माण जल्दी जल्दी कराया जा रहा। हालत यह है कि सीसी सड़क निर्माण में रेत का नामोनिशान नहीं है,सिर्फ डस्ट डाला जा रहा है। सी सी सड़क निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है,पत्रकार टीम को देखकर ग्राम प्रधान गायब हो गए ,निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री भी काम बंद कर दिया। भ्रष्टाचार कब होता है जब डस्ट मिलाकर सीसी सड़क बनाने से एक तो ऊपर की सरफेस सबसे पहले उखड़ना शुरू होगी और जैसे मूसलाधार या लगातार बारिश होगी तो सड़क उखड़ जाएगी। लालपुर भुवन डीह में सी सी सड़क का भी यही हाल होगा। इस बारे में खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कल जांच करवा रहा हूं,मानक विहीन होने पर भुगतान रोक दिया जायेगा।